Menu
blogid : 6583 postid : 10

बन्दर के हाँथ में बन्दूक

People Foundation
People Foundation
  • 22 Posts
  • 112 Comments

एक बार जंगल के राजा को किसी काम से बाहर जाना पड़ गया
इस लिए कुछ दिनों के लिए उसने बन्दर को राजा बना दिया
और उसी को कार्य भार सौपदिया अब क्या था वह सब पर
हुकुम चलाने लगा ” बन्दर के हाँथ में बन्दूक ” जो लग गई थी

उसी समय एक बकरी रोते हुए बन्दर के पास आई और बोली –
महाराज एक भेड़िया हमारे बच्चे को उठा ले गया है आप
जंगल के राजा हैं कुछ करिये बन्दर बोला – परेशान मत होइए
हम अभी कुछ करते हैं

बन्दर तुरन्त पेड़ पर चढ़ गया और एक डाल से दूसरी डाल
पर कूदने लगा यह देख कर बकरी रोने लगी और बोली महाराज
आप यह क्या कर रहे हैं वहां मेरा बच्चा खतरे में है और आप एक
डाल से दूसरी डाल में कूद रहे हैं कुछ करिये –

बन्दर बोला देख तेरा बच्चा बचे या मारजाये उससे मुझे कोई लेना देना नहीं है
लेकिन हमारी दौड़ – धूप में कोई कमी हो तो बताओ –

यही हालत हमारे इन नेताओं का है यह भ्रस्टाचार को हटाने मे तो सभी लगे हैं
अब यह हट नहीं रहा है तो ये बेचारे क्या करें
हाँ लेकिन प्रयाश में कोई कमी हो तो बताओ

चंद्रजीतसिंह यादव
” संस्थापक”
People Foundation

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply