Menu
blogid : 6583 postid : 7

मेरा बेटा अन्ना

People Foundation
People Foundation
  • 22 Posts
  • 112 Comments

मेरे लायक बेटों ने गुलामी कि जंजीरों से मुझे आजाद कराया, मेरे लायक बेटों में विरसा मुंडा वीर लोरिक राणा प्रताप रानी झाँसी बेगम हजरत महल अजीजन बाई तात्या टोपे जैसे कितनों के नाम गिनाऊ जिन्होंने मेरा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया उसके बाद मेरे और अच्छे बेटों में लाल, बाल, पाल, मोहन दास, भगत, सुभाष, आजाद, असफाक, राम प्रसाद, राजेंद्र लाहिड़ी, खुदीराम, सुखदेव, राजगुरु, वीर सावरकर, दुर्गा भाभी, अल्लामा फजले हक , ने मुझे सर ऊँचा करने का मौका दिया वहीँ राजा राम मोहन राय, स्वामी विवेका नन्द, मौलाना आज़ाद ने मेरी परम्परा और संस्कार से विश्व को परिचित कराया आजादी कि बाद अम्बेडकर, लोहिया, जय प्रकाश ने मेरे लिए संघर्ष किया लायक बेटे जहाँ हौसला देते रहे वहीँ नालायक बेटे हर समय चीर हरण पर उतारू रहे आज मेरे एक सौ बीस करोड़ बेटे बेटियां भूख गरीबी लाचारी बीमारी चीथड़ों में लिपट कर रो रहे हैं मेरे मासूम बेटों का अधिकार और हिस्सा छीन बैठे मै रोती तड़पती चीखती रही नालायक बेटों से फ़रियाद करके मासूमों को हक देने के लिए कहती रही पर वह मुझे गुलाम बनाने वालों से ज्यादा अत्याचारी निकले मेरे बच्चों हमें मालूम है कि तुम भ्रस्टाचार जुल्म सितम लूट जमाखोरी मुनाफाखोरी बेरोजगारी के बाद आत्म हत्या के लिए मजबूर हो परेशान मत हो मेरा बेटा अन्ना नालायक बेटों से तुम्हे बचाएगा तुमको करना इतना है कि जब वह आवाज दे उसके इरादों का समर्थन करना अहिंसा को हथियार बना कर सत्य का आग्रह करना जब अत्याचारी न माने तो तुम वीर शिवाजी और टीपू की तलवार बनकर मेरी रक्षा करना मै जिन्दा हूँ याद रखना अपने संस्कार – कि इश्वर हर अहंकारी का नाश करता है तुम्हे याद होगा फिरोन को मूसा – कंश को कृष्ण – रावण को राम के हांथों सजा दी अब मेरा बेटा अन्ना न्याय अन्याय के लोकतान्त्रिक युद्ध में सोनिया मनमोहन राहुल अडवाणी लालू मुलायम येचुरी करात माया जया कोड़ा करूणा निधि यदुरप्पा जैसों को पराजित कर हमारे संस्कार परम्परा लोकतंत्र संविधान संसद की गरिमा स्थापित करेगा तुम उसके पीछे चलो वह तुमको नालायक बेटों की गुलामी से मुक्त कराएगा यह मेरा विश्वास है मुझ पर भरोसा रखना मै भारत माँ हूँ मै तुमको छोड़ कर कभी नहीं गई हालात से मजबूर थी देखा नहीं गया अपने मासूम बेटों के पास अन्ना को लेकर आ गई I

!! विजयी भव !!
चंद्रजीतसिंह यादव
” संस्थापक”
People Foundation

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply